(लोकायुक्त सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट - राजस्थान)
लोकायुक्त, राजस्थान
सत्यापित शपथ-पत्र के संबंध में
लोकायुक्त सचिवालय राजस्थान जयपुर में शिकायत/परिवाद प्रेषित किये जाने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में।
नवीन परिवाद प्रस्तुत करने एवं लम्बित परिवादों में पत्राचार के संबंध में सूचना
परिवादी द्वारा प्रस्तुत परिवाद के साथ 10 रूपये या इससे अधिक के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर नोटेरी से तस्दीकशुदा शपथ पत्र अथवा आवश्यक दस्तावेजात पेश नही करने पर परिवाद में सचिवालय स्तर पर कोई कार्यवाही नही की जावेगी
लोकायुक्त सचिवालय में दर्ज परिवाद की वर्तमान स्थिति अब परिवादी स्वयं जान सकते हैं
पत्रावली की वर्तमान स्थिति जानने की प्रकिया हेतु यहाँ क्लिक करें